-->

search ad

सितारगंज में मूसलधार बारिश का कहर, नदियों के उफान से गांव-गांव जलमग्न, सड़कें टूटीं, जनजीवन ठप।

सितारगंज में मूसलधार बारिश का कहर, नदियों के उफान से गांव-गांव जलमग्न, सड़कें टूटीं, जनजीवन ठप।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भारी तबाही मचा दी है। नगर के कई वार्डों में बाढ़ का पानी भरने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया। नगरपालिका ईओ प्रतिभा कोहली ने अपनी सफाई कर्मियों की टीम व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ दिनभर जल निकासी के प्रयास किए, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने पूरे नगर का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनीं और राहत का आश्वासन दिया। नहर पार वार्ड नंबर 6, जेल कैंप रोड, खटीमा रोड, किच्छा रोड, बिजटी रोड समेत कई मुख्य मार्ग पानी में डूबे रहे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सितारगंज-शक्तिफार्म रोड पर बेगुल नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण मार्ग बंद हो गया, जबकि बमनपुरी, रतन फार्म नं. 2, झाड़ी,अरविन्दनगर सहित आधा दर्जन गांवों में पानी घुसने से ग्रामीणों के घर व खेत डूब गए। बिजटी-मझोला लिंक रोड की कानपुरा के पास पुलिया टूटने से गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया। इसके अलावा, कैलाश नदी के उफान से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए, जिससे फसलों, पशुधन और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बरसात का यह कहर न केवल बुनियादी ढांचे को क्षति पहुंचा रहा है, बल्कि लोगों के जीवन में भी गहरी मुश्किलें खड़ी कर रहा है, जिससे क्षेत्र में आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन