डेढ़ साल के बच्चे समेत महिला को नानक सागर बैराज से सैलानियों ने बचाया, अस्पताल में सुरक्षित उपचार।
22 अगस्त, 2025
Edit
नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी): घरेलू विवाद से परेशान ग्राम सुंदरनगर निवासी सोनी कौर अपने ढेढ़ वर्षीय पुत्र अर्शदीप सिंह को लेकर नानक सागर बैराज में कूद गई। इस खौफनाक घटना को देखते ही पास मौजूद सैलानी बॉबी सिंह, खुशाल सिंह और जसविंदर सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत बैराज में छलांग लगाई और महिला व उसके छोटे बच्चे को पानी से बाहर निकालकर तुरंत निजी अस्पताल पहुँचाया। डॉ अरविंद कुमार और उनकी टीम ने महिला और बच्चे को जीवन संकट से बाहर निकालते हुए कुशलतापूर्वक उपचार किया, वहीं नानकमत्ता अस्पताल की ओर से इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया गया। साहस और मानवता के इस उदाहरण को देखते हुए भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने तीनों सैलानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. हरनीत सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. एस. खादी, गुरचरण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उनके साहस और तत्परता की सराहना की। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सैलानियों और आमजन के बीच मानवता और साहस का अनमोल संदेश पहुंचाया।