-->

search ad

सितारगंज-बरेली हाईवे चौड़ीकरण घोटाले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र मुख्यालय भेजे।

सितारगंज-बरेली हाईवे चौड़ीकरण घोटाले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र मुख्यालय भेजे।

सितारगंज/बरेली:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज- बरेली हाईवे के चौड़ीकरण के लिए हुए भूमि अधिग्रहण में किए गए घोटाले में शामिल पी०डब्ल्यू०डी० के इंजीनियरों के खिलाफ बुधवार को संशोधित आरोप पत्र मुख्यालय भेज दिए गए है। अब जल्द ही सभी इंजीनियरों को आरोप पत्र जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। पहली बार जो आरोप पत्र भेजे गए थे, उन्हें संशोधित करने का निर्देश देते हुए मुख्यालय से लौटा दिया गया था।सितारगंज नेशनल हाईवे को फोरलेन करने और बरेली शहर में निर्माणाधीन रिंग रोड के लिए अधिगृहीत जमीन पर फर्जी भवन दिखाकर करोड़ों का घोटाला किया गया था। कमिश्नर और डीएम के स्तर से कराई गई जांच में एनएचएआई के साथ पी०डब्ल्यू०डी० के इंजीनियर इसके लिए जिम्मेदार पाए गए थे। शासन को इसकी रिपोर्ट भेजने के बाद पी०डब्ल्यू०डी० की एई स्नेहलता श्रीवास्तव,जेई राकेश कुमार, अंकित सक्सेना और सुरेंद्र सिंह व अमीन शिवशंकर को निलंबित किया जा चुका है। तत्कालीन एक्सईएन नारायण सिंह को भी घोटाले का जिम्मेदार माना गया है।अब इन इंजीनियरों को आरोप पत्र देने की तैयारी है। पिछले दिनों चीफ इंजीनियर की ओर से जो आरोप पत्र तैयार कर एप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजे गए थे, उनमें कई कमियां पाई गई थीं जिसके बाद संशोधित आरोप पत्र भेजने के निर्देश के साथ उन्हें लौटा दिया गया था। चीफ इंजीनियर की ओर से बुधवार को फिर आरोप पत्र तैयार कर मुख्यालय भेज दिए गए है। चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि संशोधित आरोप पत्र भेज दिए गए हैं। अब मुख्यालय से ही आरोपी अभियंताओं के खिलाफ आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन