-->

search ad

सितारगंज के अनुग्रह आश्रम में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे।

सितारगंज के अनुग्रह आश्रम में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितारगंज के अनुग्रह आश्रम में क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लोगों ने एक दूसरे को ईसा मसीह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथी क्रिसमस डे के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किऐ, ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी मनायी। वही क्रिसमस डे के मौके पर अनुग्रह आश्रम को इलेक्ट्रिक झालरों से और तरह-तरह की झांकियों से सजाया गया साथ ही ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशी मनाई। वही अनुग्रह आश्रम के फादर रुडोल्फ ने बताया कि प्रभु येसु का जन्म बड़े धूमधाम से दुनिया में मनाया जा रहा है। साथ ही प्रभु येसु ने पूरी दुनिया में अमन चैन का सन्देश दिया।साथ ही फादर रुडोल्फ ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर फादर रुडोल्फ,नागेंद्र,गोल्डी,संजय,रोबिन,पप्पू, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बाईट- फादर रुडोल्फ अनुग्रह आश्रम सितारगंज।




विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन