निकाय चुनाव की तिथियां आते ही आचार सहिता के पालन को लेकर अधिकारियों और प्रत्याशियो की हुई बैठक।
25 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज तहसील परिसर में नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार सहिता के लगते ही एक बैठक उपजिलाधिकारी सितारगंज एव आर०ओ०सितारगंज रविन्द्र जुवाठा के नेतृत्व में की गई।जिसमे सभी अधिकारियों तथा निकाय चुनाव के प्रत्याशियो को आचार सहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए।नगर पंचायत नानकमत्ता,नगर पंचायत शक्तिगढ़ तथा नगर पालिका परिषद सितारगंज से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो को आर०ओ०सितारगंज रविन्द्र जुवाठा ने बताया गया कि निकाय चुनाव के नामांकन 27 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक भरे जायेंगे।31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी और उसके बाद 3 जनवरी को निशान आवंटित होगे।ओर उसके बाद प्रताशी प्रचार करेगे और उसके बाद 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी।वही कोतवाल सितारगंज प्रकाश दानू ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्याशी आचार सहिता का पालन सख्ती से करे।किसी संदिग्ध व्यक्ति को बक्शा नही जायेगा।इस मौके पर बी०डी०ओ०सितारगंज सी०आर०आर्या, आनंद सिंह नेगी,आर०ओ०नानकमत्ता, सुनील सिंह महर,प्रतिभा कोहली,प्रियका रैंकवाल, मनोज सरकार,कारण सिंह सोम,प्रकाश त्यागी,विमल कुमार वर्मा,दीप चंद्र पंत,सुखदेव सिंह,राकेश कुमार बाबा,सरफराज अहमद(राजू),सरोज सफी,रवि रस्तोगी,चंदन कश्यप,तनवीर अंसारी सहित दर्जनों प्रत्याशी मौजूद रहे।