भगवान पार्श्वनाथ जी की जयंती पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।
25 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज दिन बुद्धवार को जैन धर्म के तेइसवे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में एस०एस० जैन सभा सितारगंज के द्वारा प्रात: साढ़े सात बजे शहर भ्रमण करते हुए एक प्रभात फेरी निकाली गई उसके पश्चात जैन स्थानक में प्रभात फेरी संपन्न हुई। उसके उपरान्त साढ़े आठ बजे से नरेंद्र मुनी एवं जयंत मुनि द्वारा प्रवचन श्री भगवान पार्श्वनाथ की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं धर्म प्रवचन से अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और इस धर्म सभा में सैकड़ों उपस्थिति हुई एव ।। बजे से एक भण्डारे का आयोजन जैन स्थानक पर सम्पन्न हुआ।इस मौके पर शिवकुमार मित्तल, सुरेश अग्रवाल, रोशन लाल,सुरेश सिंघल, संजय गोयल,नरेश कंसल,राजीव गुप्ता, इकबाल सिंह भुल्लर,किशन लाल गर्ग,सत्यनारायण जैन,सुरेश कुमार जैन, देवेन्द्र जैन (प्रधान), श्री पवनकुमार जैन(महामंत्री),संजय मित्तल,हरीश दूबे, भीमसेन गर्ग,अनिल जैन,सुशील जैन,जामुना प्रसाद साहू,अशोक जैन,दिनेश जैन, मोहित गर्ग,अभिषेक जैन,संजय जैन, विकास मित्तल, प्रेमचंद जैन, जेनमती जैन,राजरानी गर्ग, सारिका जैन, रेखा मितल,संजू जैन, सुनीता जैन, मंजू जैन, नीता जैन आदि सैकड़ों मौजूद थे।