बांग्ला देश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया।
09 दिसंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में साधु-संतों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए और जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया।ओर रैली में जनाक्रोश नारेबाजी की, इसके बाद मानवाधिकार मंच के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। साधु-संतों ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, अल्पसंख्यक धार्मिक कट्टरपंथियों के शिकार हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस अत्याचार पर विरोध जताया और सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि बांग्लादेश राजनीतिक षड्यंत्र से गुजर रहा है। वहां पर जेहादी किस्म के लोग लोकतंत्र पर हावी हो गए हैं। कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ जबरन धर्मांतरण, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। बच्चों को शिक्षा और सुरक्षित जीवन से वंचित किया जा रहा है। साथ ही सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर का विनाश किया जा रहा है। इसको लेकर भारत सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अंतराष्ट्रीय संगठन भी चुप्पी साधे हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार से हम सभी अपेक्षा करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मामले को रखकर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जाए, ताकि वहां अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के लोग सुरक्षित रह सकें।इस मौके पर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, बल्लभ भट,मोहित बिष्ट,मोहित तिवारी, मोहित, अनिरुद्ध राय, राजेंद्र मित्तल,अनिल गर्ग,मदन मोहन मिश्रा, सुरेश जोशी,अमित रस्तोगी, पंकज गहतोड़ी, चंदन श्रीवास्तव, अमित बोरा,विक्रांत तिवारी, सोनू शर्मा,राकेश त्यागी,संदीप बिष्ट, संदीप बाबा, दीपेन्द्र सिंघल,नरेश ठाकुर,रूपल जिंदल,सचिन गहतोड़ी,शक्ति त्रिपाठी, सतीश उपाध्याय, त्रिलोक अरोरा, हेम भट्ट,जी०एस० बेदी,संजय गोयल,भगवान सिंह भंडारी,शिवपाल चौहान,सुमन रॉय, संगीता जोशी,गीता गड़कोटी,मीना अरोरा, बीना साहू जया जोशी आदि शामिल थे।