-->

search ad

रावल्टी खेराना की और खनन तुर्कतिसोर में खोदना शुरू किया।

रावल्टी खेराना की और खनन तुर्कतिसोर में खोदना शुरू किया।



सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज के तुर्कतिसोर में बिना अनुमति अवैध खनन करने पर स्थानीय लोग भड़क गए। लोगो ने आरोप लगाया कि सड़क बनाने वाली कंपनी ने बिना पोर्टल खुले ही अवैध खनन शुरू कर दिया है। ओर यह भी आरोप लगाया कि खेराना के नाम से रावल्टी पर खनन तुर्कतिसोर में किया जा रहा है। इसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। हंगामा की सूचना पर आरसीएल कंपनी के अधिकारी मोके पर पहुंचे और काम बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को सूचना देने पर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

हाईवे रोड को बनाने वाली कंपनी को खैराना में नदी से सिल्ट खनन के लिए पट्टा मिला हुआ है। जबकि ग्राम तुर्का तिसौर में कंपनी का नदी से खनन का कार्य चल रहा है लेकिन पोर्टल अभी नहीं खुला है। इसके बावजूद कंपनी ने रविवार को खेराना में न लगा तुर्कतिसोर में नदी में पोपलैंड मशीने लगाकर खनन करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पर वहां के ग्रामीण भड़क गए और कंपनी के विरुद्ध नियमों के खिलाफ अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी पर कंपनी के आरसीएल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की ओर काम बंद कर दिया।इधर एसडीएम सितारगंज ने भी मौके पर पहुंचकर मोका मुआयना किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन