-->

search ad

नगर निकाय चुनाव में सितारगंज से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश कुमार बाबा को  बनाए जाने पर काग्रेसियो  में खुशी।

नगर निकाय चुनाव में सितारगंज से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश कुमार बाबा को बनाए जाने पर काग्रेसियो में खुशी।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का राकेश कुमार बाबा का टिकट फाइनल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खुशी का माहोल दिखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राकेश कुमार बाबा को नगर पालिका सितारगंज का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर फूलमालाओं से प्रत्याशी का स्वागत किया।राकेश कुमार बाबा ने कहा कि जो पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है।उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा।कांग्रेसी नेता नवतेजपाल सिंह ने कहा कि हमे ईमानदार व सरल स्वभाव के प्रत्याशी को काग्रेस ने सितारगंज से अध्यक्ष पद का टिकट देकर सितारगंज की जनता को एक अच्छा चेहरा दिया है।कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता इनको सितारगंज से जिताकर नगर के विकास के लिए एक जुटता का परिचय देगे।स्वागत करने वाले कांग्रेसियों में हरीश दुबे, गुरसेवक सिंह,सुमिंदर यादव, सरताज सिंह,जगदीश सिंह महार, प्रविंदर सिंह,बाहिद खा,शाहिद,जावेद मंसूरी,सुरेंद्र पाल,जय देव शर्मा,दीपक बाबा,सुलक्खन सिंह,सुखवंत सिंह,मनिंदर सिंह,सचिन मित्तल,अवजल,साहब सिंह,शेरा यादव,गुरनाम सिंह,चरनजीत सिंह, तुर्कान अंसारी,संजीव विश्नोई आदि सैकड़ों मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन