-->

search ad

अवैध चरस के चार नशा तस्कर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, चारों के कब्जे से ढाई किलो चरस हुई बरामद।

अवैध चरस के चार नशा तस्कर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, चारों के कब्जे से ढाई किलो चरस हुई बरामद।


पिथौरागढ़ के धारचूला से तस्करी कर लाई जा रही थी चरस।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शस्त्र बरामदगी तथा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खटीमा, थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा आज प्रतापपुर चौकी बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहनों की चैकिंग अभियान के दौरान खटीमा की तरफ से एक वाहन नैक्सोन कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूके06 बीएफ 5770 को रोक कर जांच की तो कार  के अन्दर चालक सहित 4 लोग सवार थे।  चालक से नाम पता पूछने पर कार में बैठे चारों व्यक्ति पुलिस वालों को देख घबराने लगे शक होने पर कार को सडक किनारे खडा कर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो कार चालक ने अपना नाम 32 वर्षीय हिमांशु पाण्डे पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे निवासी छतरपुर थाना पंतनगर जिला ऊधमसिंहनगर बताया जमा तलाशी में वाहन चालक की पहनी जैकिट को खोल कर तलाशी ली तो एक काले रंग की पन्नी में 1.110 किलोग्राम चरस बरामद हुई। वही दूसरे ने अपना नाम मिथिलेश भगत पुत्र लड्डू लाल निवासी वार्ड नं06 आवाश विकाश थाना ट्रान्जिट कैम्प जनपद ऊधमसिंहनगर बताया उसके के कब्जे से 1.120. किलोग्राम चरस बरामद हुई। वही तीसरे ने अपना नाम 40 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम खुमती थाना बलवाकोट जिला पिथौरागढ बताया उसके कब्जे से 260 ग्राम चरस बरामद हुई। ओर चौथे ने अपना नाम हरसिंह फर्सवाण पुत्र मोहन सिंह फर्सवाण निवासी ग्राम खुमती थाना  बलवाकोट जिला पिथौरागढ बताया उसके कब्जे से 0.254 ग्राम चरस बरामद हुई । बरामद वाहन कार को पुलिस ने कब्जे में लिया तथा चारों आरोपियों को अवैध चरस की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं0-08/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से नशे में संलिप्त लोगो के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ए०एस०आई० शंकर सिंह बिष्ट,ए०एस०आई० कृपाल सिंह,ए०एस०आई० धनराज,का० शुभम सैनी,एसओजी निरीक्षक संजय पाठक,
ए०एस०आई०दीवान सिंह बिष्ट,का० ललिक कुमार,का० पंकज बिनवाल,का० राजेन्द्र कश्यप, का० नीरज भोज आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन