-->

search ad

नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगे वोट।

नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगे वोट।



सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आज नगर के नुकलिया रोड,जेल कैम्प रोड,चोरगलिया रोड में जनसंपर्क कर वोट मांगे।उन्होंने आज भाजपा प्रचार एलईडी गाड़ी का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।ओर आज से पूरे नगर में भाजपा का प्रचार गाड़ी से भी किया जायेगा।जनसमर्क में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ सिंघल, शिवकुमार मित्तल, राकेश त्यागी, संजय गोयल, सोप्रीत भाटिया बाबी, मृदुल त्रिपाठी, सौरभ अरोरा, नरेश कंसल, दीपक गुप्ता, शिवपाल सिंह चौहान, गोपाल सिंह बिष्ट, हेमंत मिगलानी, मुकेश सनवाल, सोनू जायसवाल,उदय राणा, राजू हरियाणवी, राजेश जिंदल, गुरजीत सिंह चौहान, दया नंद तिवारी, विजय सलूजा, प्रिंस गुप्ता, इकबाल सिंह भुल्लर, अंकित गोयल,इफ्तिखार हुसैन, विनय गोयल, अंकित गोयल, पंकज रावत, पंकज गहतोड़ी आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन