-->

search ad

57 वाहिनी एसएसबी द्वारा एसएसबी का 61 स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

57 वाहिनी एसएसबी द्वारा एसएसबी का 61 स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) मनोहर लाल कमांडेंट 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के निर्देशन में वाहिनी के द्वारा एसएसबी का 61 वा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिनमे अंतर समवाय, वॉलीबॉल मैच तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे।वाहिनी के विभिन्न समवायो के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया था, जिसमे खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । फाइनल मैच में वाहिनी मुख्यालय एवं जी समवाय धनुषपुल में खेला गया जहा वाहिनी मुख्यालय विजयी घोषित हुआ |
सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाहिनी के कर्मियो और उनके पारिवारिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया तथा लोकनृत्य, गायन और लहू नाटक के माध्यम से देश भक्ति विविधता का अनूठा प्रदर्शन किया। कलाकारों ने सभी लोगो का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाहिनी के कमांडेंट रहे। जिन्होंने एसएसबी के इतिहास और वर्तमान योगदान पर प्रकाश डाला  उन्होंने जवानों को इस मौके पर बधाई भी दी |  एल०पी० उपाध्याय, कमांडेंट (सेवा निवृत) किशोर पन्त ई.ई . यूपीसीएल सितारगंज, अस्थाना, एमएसएमई सितारगंज, होशियार सिंह मुख्य प्रबंधक एसबीआई आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बड़ाई गई |कार्यक्रम में प्रतिभोज का आयोजन किया गया तथा सभी बल कर्मी एवं अतिथि ने मिल कर खाना खाया जो एकजुटता एवं सौहार्द का प्रतिक था । इस कार्यक्रम में मनोज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, उप कमांडेंट कुलदीप कुमार, उप कमांडेंट अरविन्द कुमार तथा अधिनस्त अधिकारी एवं सैकड़ो बहादुर जवान मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन