-->

search ad

पुलिस ने एक अवैध स्मैक आरोपी के कब्जे से 8.58 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद ओर एक फरार वारंटी भी हुआ गिरफ्तार।

पुलिस ने एक अवैध स्मैक आरोपी के कब्जे से 8.58 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद ओर एक फरार वारंटी भी हुआ गिरफ्तार।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में बीते रविवार की रात्रि को उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान   कुशमोठ शक्तिफार्म क्षेत्र से एक आरोपी 23 वर्षीय इन्द्रजीत बढई पुत्र सुशील बढई निवासी रतनफार्म न०-3 राजनगर शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8.58 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी वजन बरामद कर ली है।इस दौरान सोमवार को कोतवाली सितारगंज में एफआईआर न०-319/2024 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा  पंजीकृत कर लिया। आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर  माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है  । आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रकाश चन्द्र भट्ट  चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, अ०उ०नि0०सुरेन्द्र सिंह बोरा,का० भारत भूषण, का० हरीश कबडवाल,का० भुवन आर्या आदि शामिल रहे।
               इधर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को  कोतवाली पुलिस ने वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लम्बे  समय से फरार चल रहे एक वारण्टी 25 वर्षीय विक्की दास पुत्र सन्तोष दास निवासी वार्ड०-7 शक्तिफार्म थाना सितारगंज उधमसिंहनगर को केस न0-603/2024 धारा-60 आबकारी एक्ट में  गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली  हेतु अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह बोरा,का० भवान सिंह आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन