-->

search ad

हाईवे निर्माण के नाम पर वन संपदा की खुली लूट! आरसीएल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, बेगूल नदी से अवैध मिट्टी उठान में 6 डंपर सीज, गांव–शहर में दहशत और आक्रोश।

हाईवे निर्माण के नाम पर वन संपदा की खुली लूट! आरसीएल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, बेगूल नदी से अवैध मिट्टी उठान में 6 डंपर सीज, गांव–शहर में दहशत और आक्रोश।

सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) क्षेत्र में हाईवे निर्माण कार्य की आड़ में वन संपदा के खुले दोहन का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां निर्माण कार्य में लगी आरसीएल (आरसीएल) कंपनी पर बेगूल नदी के आरक्षित वन क्षेत्र से दिन-रात अवैध रूप से मिट्टी निकालकर डंपरों में भरकर ढोने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की पुष्टि होने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरे 6 भारी डंपरों को सीज कर शक्तिफार्म वन चौकी में खड़ा करा दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग बाराकोली रेंज सितारगंज के रेंजर कैलाश चंद्र गुणवंत ने बताया कि लक्खा पुल क्षेत्र में लंबे समय से वन क्षेत्र से अवैध मिट्टी उठान की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन संपदा अधिनियम के तहत डंपरों को सीज किया गया। आरोप है कि भारी डंपरों की लगातार और बेलगाम आवाजाही से शहर व ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है, घने कोहरे में तेज रफ्तार मिट्टी से लदे वाहन आमजन की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। वहीं मैनाझुंडी गांव और रसोईया-खैराना क्षेत्र में कैलाश नदी से मिट्टी भरकर ढोने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। वन संपदा की चोरी, पर्यावरण को नुकसान और सड़क सुरक्षा से खुलेआम खिलवाड़ के इस मामले ने आरसीएल कंपनी को कठघरे में खड़ा कर दिया है और आगे और भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन