चोरी की साजिश नाकाम: सितारगंज पुलिस की बड़ी रात्री कार्रवाई, 3 शातिर अपराधी हथियारों सहित दबोचे गए।
24 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन रात्रि चेकिंग के दौरान 23 व 24 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि में चौकी प्रभारी शक्तिफार्म उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वन शक्ति मंदिर को जाने वाले मार्ग पर चोरी की योजना बनाते तीन शातिर अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों सत्यम राय (24), देव उर्फ रोहित अधिकारी (23) और मुकेश दास (32) के कब्जे से दो अवैध चाकू, सरिये का टुकड़ा (आला-नकब), चाबियों का गुच्छा और टॉर्च बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने नशे के आदी होने, पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने तथा जेल जा चुके होने की बात स्वीकार की है, जबकि कोतवाली सितारगंज सहित अन्य थानों में उनके आपराधिक है इतिहास की भी पुष्टि की जा रही है। इस मामले में कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 413/2025 धारा 313 बीएनएस व 25(1-ख) आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस सख्त व त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।