-->

search ad

निर्मलनगर क्षेत्र में खनन माफिया पर गिरी गाज, प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप।

निर्मलनगर क्षेत्र में खनन माफिया पर गिरी गाज, प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी।तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि सुबह प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर उपजिलाधिकारी सितारगंज के निर्देश पर मेरे  नेतृत्व में राजस्व एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने तड़के औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ग्राम निर्मलनगर व राजनगर में अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों (यूके06 सीबी 3998 व यूके06 सीबी 6278) को रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों वाहनों के चालक खनन से संबंधित कोई भी वैध अनुमति अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।इस पर प्रशासन ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनिज सहित सीज कर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया तथा उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियमावली के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट तैयार कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खनन कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई है और प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर तहसीलदार हिमांशु जोशी,उप राजस्व निरीक्षक दीपक सिंह महर, पंकज कुमार, रमेश सिंह, अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन