-->

search ad

सराफ पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर श्रद्धा, शौर्य और सेवा का संगम।

सराफ पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस पर श्रद्धा, शौर्य और सेवा का संगम।

खटीमा:(चरनसिंह सरारी) सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा के प्रांगण में 26 दिसम्बर 2025 को वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अद्वितीय त्याग, शौर्य और बलिदान को नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ से हुआ, जिसके उपरांत गुरु का लंगर आयोजित किया गया। खटीमा व आसपास के गुरुद्वारों के धार्मिक नेताओं और गुरुद्वारा प्रबंधकों की उपस्थिति से वातावरण श्रद्धा, सेवा और समरसता से परिपूर्ण रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय बंसल ने अपने संबोधन में साहिबज़ादों की शहादत को प्रेरणास्रोत बताते हुए विद्यार्थियों को सत्य, साहस और धर्मनिष्ठा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश चंद्र जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, नानकमत्ता नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह, पूर्व सहकारिता समिति अध्यक्ष दान सिंह रावत, गन्ना समिति अध्यक्ष बलविंदर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा व सदस्य गुरवंत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, सेवा-भाव और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया, जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन