सितारगंज में आस्था, शौर्य और बलिदान का सजीव संगम बना शहीदी जोड़ मेला, हजारों संगतों ने गुरु चरणों में टेका मत्था।
27 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी एवं माता गुजर कौर जी की अमर शहादत की पावन स्मृति में श्री गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल आगरा वाले (जनता फार्म) सितारगंज में सालाना शहीदी जोड़ मेला एवं शहीदी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।श्री गुरुद्वारे के मुखी बाबा जत्थेदार पाल सिंह, बाबा प्रीतम सिंह, बाबा मोहन सिंह बड़ेपुर वाले तथा क्षेत्र की समस्त सिक्ख संगत के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक आयोजन में बृहस्पतिवार से आरंभ हुए श्री अखंड पाठ साहिब का शनिवार प्रातः 10 बजे विधिवत भोग पड़ा, जिसके उपरांत विशाल धार्मिक दीवान सजाया गया। दीवान में सिख धर्म के प्रख्यात विद्वानों, रागी जत्थों एवं ढाड़ी, कविसरी जत्थों ने दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों की अद्वितीय शहादत, अटूट धर्मनिष्ठा और सिक्ख इतिहास के गौरवपूर्ण बलिदानों पर ओजस्वी प्रवचनों व गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। शहीदी पर्व के इस महा आयोजन में दूर-दराज के गांवों व क्षेत्रों से पहुंची हजारों संगतों ने गुरु घर में शीश नवाकर अरदास की,ओर धार्मिक दीवान में भाग लिया और शहीद साहिबज़ादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर मानवता, सेवा और धर्म की राह पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, अजीत पाल सिंह,सुखवंत सिंह भुल्लर,सुखबीर सिंह वेदी,जोगेंद्र सिंह,बलवीर सिंह,नवतेज पाल सिंह,सर्वजीत सिंह,विजय सलूजा,पवन अग्रवाल,सतनाम सिंह, सुरेन्द्रसिंह करनावल,गुरनाम सिंह करनावल, चरनसिंह सरारी,सतपाल सिंह सहित हजारों संगत मौजूद रही।