-->

search ad

घर का सहारा, हाथों में चोरी का खेल: नानकमत्ता पुलिस ने 08 लाख की ज्वेलरी सहित दो शातिर चोरों का किया सनसनीखेज खुलासा।

घर का सहारा, हाथों में चोरी का खेल: नानकमत्ता पुलिस ने 08 लाख की ज्वेलरी सहित दो शातिर चोरों का किया सनसनीखेज खुलासा।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) नानकमत्ता थाना पुलिस ने घर का भरोसा जीतकर चोरी करने वाले शातिर अपराधियों पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने क्षेत्र की दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश कर करीब 08 लाख रुपये मूल्य की 76 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 6600 रुपये नकद के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जनवरी 2025 में बिडोरा मझोला गांव में सरस्वती देवी के घर और नवंबर 2025 में पक्की खमरिया निवासी बलदेव सिंह उर्फ बिल्लू के घर हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खटीमा के नेतृत्व में गठित थाना नानकमत्ता पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और गहन सुराग-पतारसी के आधार पर अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ काके (26 वर्ष) निवासी सुंदरपुर नानकमत्ता तथा गुरमीत सिंह उर्फ मित (40 वर्ष) निवासी करनाल हरियाणा को 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों अभियुक्त घरों में काम, ड्राइवर या सहयोगी बनकर पहले पूरी जानकारी हासिल करते थे और फिर मौके पाकर लाखों की चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर 29 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। इस साहसिक और सटीक कार्रवाई से नानकमत्ता पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के हौसले पस्त करने की कार्यशैली एक बार फिर साबित हुई

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन