-->

search ad

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी का सितारगंज कोतवाली में भव्य वार्षिक निरीक्षण, सलामी से स्वागत, चौकीदार सम्मान और असलहों की गुणवत्ता पर सख्त संदेश।

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी का सितारगंज कोतवाली में भव्य वार्षिक निरीक्षण, सलामी से स्वागत, चौकीदार सम्मान और असलहों की गुणवत्ता पर सख्त संदेश।

सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने कोतवाली सितारगंज पहुंचकर वार्षिक औचक निरीक्षण किया, जहां सबसे पहले कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें सलामी दी गई, इसके उपरांत उन्होंने पुलिस ग्राम पंचायत चौकीदारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, निरीक्षण के दौरान कोतवाल सुंदरम शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं, जिसके बाद सीओ धौनी ने कोतवाली में रखे सरकारी असलहों का गहन निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, ऑयलिंग और रखरखाव को लेकर सख्त निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी दबिश, अपराधियों की गिरफ्तारी या आपात स्थिति में असलहों का पूरी तरह दुरुस्त और कार्यशील होना अनिवार्य है, ताकि पुलिस कार्रवाई में कोई तकनीकी बाधा न आए और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को अनुशासन, सतर्कता, जनसंवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन का संदेश दिया, इस अवसर पर कोतवाल सुंदरम शर्मा, सिडकुल चौकी इंचार्ज जगत शाही, सरकंडा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, एसआई राजेंद्र मुनियाल, एसआई ललित चौधरी, एसआई जनार्दन भट्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन