359वें प्रकाशोत्सव पर सितारगंज बना श्रद्धा का संगम, ऐतिहासिक नगरकीर्तन में उमड़ा जनसैलाब।
29 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) सिक्खों के दसवें गुरु, दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359 वें प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर सितारगंज नगर पूरी तरह गुरुभक्ति और उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। श्री गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा हाथीखाना मोहल्ला सितारगंज की प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में अरदास के साथ रामलीला मैदान से भव्य एवं ऐतिहासिक नगरकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र पालकी की रहनुमाई करते हुए पांच प्यारों की अगुवाई में किच्छा रोड, अमरिया तिरंगा चौराहा, विजटी चौराहा एवं महाराणा प्रताप चौक होते हुए विशाल नगरकीर्तन निकाला गया। नगरकीर्तन में सबसे आगे वीरों का जत्था सड़कों को जल से पवित्र करता और महिलाओं का जत्था सेवा भाव से सफाई करता हुआ चल रहा था, इसके पश्चात अनुशासन और मर्यादा के साथ पांच प्यारे, विभिन्न स्कूल–कॉलेजों के छात्र–छात्राएं कतारबद्ध होकर, रागी, ढाढी एवं कविशरी जत्थे गुरुवाणी का मधुर गुणगान करते हुए आगे बढ़े, जिससे पूरा नगर “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से गूंज उठा। हजारों की संख्या में संगत पैदल एवं वाहनों से गुरु नाम का जाप करती हुई सहभागी बनी, वहीं मार्ग में जगह–जगह शहरवासियों द्वारा पांच प्यारों को सरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया और चाय, लंगर, पूड़ी, जलेबी सहित विविध प्रसाद वितरित किए गए। रंजीत अखाड़ा द्वारा प्रस्तुत हैरतअंगेज करतबों ने संगत को रोमांचित किया गया। सायं लगभग पांच बजे नगरकीर्तन पुनः रामलीला मैदान पहुंचा और गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा हाथीखाना में अरदास के साथ श्रद्धा व शांति के वातावरण में समापन हुआ। इस अवसर पर श्री कलगीधर सिंह सभा के प्रधान गुलजार सिंह, मीत प्रधान इकबाल सिंह भुल्लर, सेक्रेटरी कैप्टन आत्मा सिंह, केशियर गुरमीत सिंह, मीत सेक्रेटरी जसवंत सिंह चड्ढा, नगर पालिका चेयरमैन सुखदेव सिंह, पलविंदर सिंह औलख, वार्ड मेंबर दीपक गुप्ता, अवतार सिंह मंडी, अवतार सिंह मगरसड़ा,सुखबीर सिंह वेदी सहित हजारों श्रद्धालु संगत उपस्थित रही।