-->

search ad

न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने भी लहराया परचम।

न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने भी लहराया परचम।


नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घुसरा के खेल मैदान में किया गया। जिसमें के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में के०जे०एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने भी लहराया परचम।शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित अंडर 11 बालक बालिका अंडर 14 बालक बालिका के समस्त स्पर्धाएं संपन्न कराई गई। जिसमे हमारे विद्यालय की अंडर 14 बालिका की खो-खो टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 11 बालक की कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अंडर 11 में आयुष जोशी ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, हर्षित जोशी ने मानचित्र में प्रथम स्थान,अंडर 14 मानचित्र में धीरज अटवाल को द्वितीय स्थान, अंग्रेजी सुलेख में गुरप्रीत कौर ने प्रथम स्थान ,समूहगान टीम (नव्या ,वंशिका,राशि,शिवांगी रस्तोगी,ज्योति,प्रियंका कौर ) ने  प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी व उप प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता ने समस्त प्रतिभागी एवं कोच साहिल व सहयोगी अध्यापिकाएं नीलम फर्त्याल ,सोनाली भट्ट को शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन