पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.79 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद।
28 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) जनपद उधमसिंहनगर में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को उ०नि० दीपक कौशिक द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से संदिग्ध हालत में 23 वर्षीय पुष्कर टम्टा उर्फ राहुल पुत्र नंद किशोर, निवासी दमुआदूंगा,वार्ड न०-36, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल व 30 वर्षीय रमेश सिह पुत्र पान सिह, निवासी- बिठौरिया न०- 1 थाना- मुखानी, जनपद नैनीताल को वाहन स्कूटी न०-यूके-04एक्स-8695 एक्टिवा 4जी में स्मैक परिवहन करते हुए रात के 8 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर आरोपी रमेश सिंह के कब्जे से 08.08 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी वजन तथा दूसरे आरोपी पुष्कर उर्फ राहुल टम्टा के कब्जे से 06.71 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी बजन बरामद की गई । दोनो आरोपियों पर कोतवाली सितारगंज में एफआईआर न०-317/2024 धारा -8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आगे भी नशे का कारोबार करने वाले व नशा करने वालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० दीपक कौशिक चौकी प्रभारी सिडकुल, अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू चौकी सिडकुल,का० कपिल कुमार ,का० राजेन्द्र गोस्वामी,का० सुनील चौहान,का० जितेन्द्र राय आदि शामिल रहे।