-->

search ad

नगर के श्री रामलीला मैदान में लगा बहुउद्देशीय शिवर।

नगर के श्री रामलीला मैदान में लगा बहुउद्देशीय शिवर।

धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल
सितारगज:(चरनसिंह सरारी) नगर के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के 3 साल पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,विद्युत विभाग,जल संस्थान,सिंचाई विभाग,समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग,पुलिस। विभाग आदि द्वारा अपने - अपने स्टाल लगाकर बहुउद्देशीय  शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व सांसद बलराज पासी रहे। वही बहुदेशीय शिवर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, तथा पूर्व सांसद बलराज पासी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच तथा निशुल्क दवाइया वितरित की गई।साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।इसके अलावा राजस्व विभाग,कृषि विभाग,नगर पालिका,विद्युत विभाग,जल संस्थान,पुलिस विभाग द्वारा जनसमस्याएं सुनी गई और मौके पर निस्तारण किया गया।शिवर में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी ने बोलते हुए कहा  कि प्रदेश के समूचे वर्ग के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अभूतपूर्ण विकास हुआ है। सेवा, सुशासन और विकास के लिए यह तीन साल समर्पित रहे।उन्होंने कहा कि 3 साल के कार्यकाल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य हित में कई फैसले लागू कर मिशाल पेश की है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों की अन्य राज्य भी  प्रशंसा कर रहे हैं। उत्तराखंड में लिए गए फैसलों को अन्य राज्य भी लागू कर रहे हैं। सीएम धामी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन राज्य की पहचान बढ़ रही है। वही उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष खटीक अहमद ने कहा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ देश में बीजेपी सरकारें लगातार विकास कार्य कर रही है।ओर आगे कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास अनवरत रूप से जारी है। यूसीसी, सख्त भू कानून, दंगा रोधी कानून और लैंड जिहाद जैसे सख्त नियम लागू किया।बताया कि भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा कर रही है।इस मौके पर तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश त्यागी,नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह,महेश मित्तल,विजय सलूजा,बीना साहू, सुमन राय, विकी कौशल, अरविंद चौरसिया, राजू नागदाली, पूर्व मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष आदेश चौहान, गुरदीप सिंह चौहान, अनिरुद्ध राय, सत्येंद्र दिवाकर, दयानंद तिवारी, अजय कठायत, शिवपाल सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, नितिन चौहान,रवि रस्तोगी,चंदन श्रीवास्तव,संजय गोयल,लक्खा सिंह,उपकार सिंह बल,मोहित गोयल,भीष्म नारायण विद्रोही, गोपाल सिंह बिष्ट,सुनीता राणा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रामलीला ग्राउण्ड सितारगंज में आज बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कुल रजिस्टेशन 1510 हुए थे। जनरल मरीज 451, दिव्यांग प्रमाण पत्र 15 आखों के मरीज निरीक्षण 15, होम्योपैथिक मरीज निरीक्षण 162, आयुर्वेदिक मरीज निरीक्षण 97, एन०सी०डी० स्केनिंग बी०पी०195, एन०सी०डी० स्केनिंग सुगर 195, आयुष्मान कार्ड 45, जन्म/मृत्यु पंजीकरण-18/01, आर०के०एस० के० काउनसलिंग 47, फैमली प्लानिंग काउनसलिंग 161, इमूसियेशन 56 एवं टी०बी० 17 मरीजो को देखा गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 15 महालक्ष्मी किट, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 15 लखपति दीदी प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 व्हील चेयर तथा अटल अवास वितरित किये गये तथा राजस्व विभाग अन्तर्गत 49 व्यक्तियों के स्थाई, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों का निस्तारण किया गया। कुल 20 विभागों द्वारा उक्त शिविर में प्रतिभाग किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन