-->

search ad

एडवोकेट योगेन्द्र यादव ने उठाए गंभीर सवाल, बोले– मतगणना स्थलों पर नेताओं की एंट्री बंद हो, नहीं तो बिगड़ सकता है माहौल।

एडवोकेट योगेन्द्र यादव ने उठाए गंभीर सवाल, बोले– मतगणना स्थलों पर नेताओं की एंट्री बंद हो, नहीं तो बिगड़ सकता है माहौल।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 12 बिडोरा से प्रत्याशी एडवोकेट योगेन्द्र कुमार यादव ने निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना स्थल पर किसी भी राजनीतिक दल के नेता, मंत्री, विधायक या प्रभावशाली व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि मतगणना प्रक्रिया को किसी भी प्रकार के बाहरी दबाव या हस्तक्षेप से बचाया जा सके।

एडवोकेट यादव ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि विगत वर्षों में बार-बार यह देखने को मिला है कि मतगणना केंद्रों पर सत्ता पक्ष या अन्य प्रभावशाली प्रत्याशियों के समर्थकों और नेताओं की खुलेआम आवाजाही होती है। यह स्थिति मतगणना की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार राजनीतिक दलों के लोग मतगणना केंद्रों पर जाकर अधिकारियों को फोन कॉल या व्यक्तिगत दबाव के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। इससे न केवल चुनाव परिणामों की निष्पक्षता प्रभावित होती है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचती है।

योगेन्द्र यादव ने आशंका जताई कि इस बार भी उनके क्षेत्र में एक प्रभावशाली प्रत्याशी की सक्रियता और पहुंच इतनी अधिक है कि वह प्रशासन पर दबाव बनाकर मतगणना परिणाम को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में निष्पक्षता नहीं बरती गई और परिणामों में कोई छेड़छाड़ या दबाव दिखा, तो इससे जनाक्रोश फैल सकता है, जो शांति और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रशासन और चुनाव आयोग की होगी।

एडवोकेट यादव ने यह पत्र निर्वाचन अधिकारी सितारगंज के साथ-साथ जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग देहरादून एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भी प्रेषित किया है, ताकि शीर्ष स्तर पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और मतदाता के विश्वास को कायम रखने के लिए मतगणना को पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और दबावमुक्त वातावरण में कराया जाना बेहद आवश्यक है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन