सितारगंज पुलिस का बड़ा खुलासा : सरकारी इंटर कॉलेज से चोरी हुए आठ पंखे बरामद, नशे का आदी शातिर चोर गिरफ्तार, 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर मिली सफलता।
20 अगस्त, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) कोतवाली सितारगंज पुलिस ने अपनी सतर्कता और तकनीकी कुशलता का परिचय देते हुए सरकारी इंटर कॉलेज से चोरी हुए आठ पंखों की वारदात का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह मामला 11 अगस्त का है, जब राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म की प्रधानाचार्य मनीषा अग्रवाल ने विद्यालय भवनों से आठ सीलिंग फैन चोरी होने की तहरीर दी थी। सरकारी संस्थान से चोरी की इस घटना को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत खुलासा करने के आदेश दिए। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। टीमों ने स्कूल परिसर से लेकर आसपास की गलियों व लिंक रोडों तक लगे 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, घंटों की मेहनत के बाद मैनुअल सर्विलांस के जरिए संदिग्ध की पहचान की गई। आखिरकार 19 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन शक्तिमंदिर शक्तिफार्म के पास दबिश देकर आरोपी अभिषेक सिकदार (24 वर्ष), निवासी नेताजी कॉलोनी शक्तिगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चोरी के सभी आठ पंखे बरामद कर लिए गए। पूछताछ में आरोपी ने नशे का आदी होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि अपनी लत पूरी करने के लिए वह लगातार छोटे-मोटे चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। इस सराहनीय सफलता में चौकी प्रभारी शक्तिफार्म उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह बोरा, कॉन्स्टेबल भवान सिंह और हरीश कबड़वाल की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जहां स्थानीय जनता में राहत की सांस दी है, वहीं अपराधियों के लिए यह कड़ा संदेश है कि कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं सकता।