उप जिला अस्पताल में मरीज ने किया हंगामा, डॉक्टर व फार्मासिस्ट से अभद्रता, ओपीडी सेवाएं प्रभावित।
29 अगस्त, 2025
Edit
सितारगंज : (चरनसिंह सरारी) उप जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक मरीज ने दवाइयों के रैपर पर डोज न लिखे जाने को लेकर फार्मासिस्ट से अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। मरीज की इस हरकत से कुछ समय के लिए ओपीडी बाधित हो गई और इलाज कराने आए अन्य मरीजों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि औषधि काउंटर पर तैनात फार्मासिस्ट प्रतिक्षा व पूनम से मरीज ने बदसलूकी की और डॉक्टर द्वारा समझाने के बावजूद वह नहीं माना तथा डॉक्टर से भी अभद्रता पर उतर आया। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। मामले में सीएमएस ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपी मरीज के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अस्पताल की व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. कुलदीप यादव, सीएमएस उप जिला अस्पताल सितारगंज।
महिला मरीज रात को असामाजिक तत्वों से हो रही परेशान।
समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सालय के कार्मिक जनता के हित में पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का संपादन कर रहे हैं। यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा राजकीय कार्य अथवा चिकित्सालय के कार्यों में बाधा डाली जाती है जिससे आम जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़े, तो उनके विरुद्ध आवश्यकतानुसार उच्चाधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
प्रायः आए दिन यह देखने में आ रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर चिकित्सालय की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। रात्रि में आकर महिला कार्मिकों से अभद्रता करते हैं और जहां महिला मरीज भर्ती रहती हैं वहां जाकर वीडियोग्राफी करते हैं जिससे उनकी निजता भंग होती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।