सतीश को मिला बड़ा दायित्व, बने श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के कुमाऊं सह संयोजक, श्रमिकों के हक की लड़ाई को मिलेगा मजबूत स्वर।
31 अगस्त, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनासिंह सरारी) श्रमिकों के हितों की चिंता और उनके अधिकारों की लड़ाई को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व श्रमिक नेता सतीश को वैश्विक मानवाधिकार श्रमिक सुरक्षा परिषद ने श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ का कुमाऊं सह संयोजक नियुक्त किया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष खूब सिंह ‘विकल’ ने कहा कि सतीश की निस्वार्थ सेवा भावना, श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ पूरे देश में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही श्रमिक हितकारी योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने और श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए कार्यरत है। सतीश की नियुक्ति को लेकर जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। संस्था के जिलाध्यक्ष सिमरजीत सिंह, महामंत्री विनीत कुमार, जिला संयोजक दीप नारायण सिंह, ओम प्रकाश व आकाश सिंह समेत कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में श्रमिक कल्याण की आवाज और बुलंद होगी। वहीं क्षेत्र के श्रमिकों ने भी सतीश को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि अब उनके मुद्दों को और मजबूती से उठाया जाएगा।