-->

search ad

सितारगंज पुलिस का शस्त्र अपराधियों पर बड़ा शिकंजा: दो युवक चाकू रामपुरी सहित गिरफ्तार, एक वारण्टी दबोचा—जनपद में “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान को मिली अहम सफलता, अपराधियों में हड़कंप।

सितारगंज पुलिस का शस्त्र अपराधियों पर बड़ा शिकंजा: दो युवक चाकू रामपुरी सहित गिरफ्तार, एक वारण्टी दबोचा—जनपद में “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान को मिली अहम सफलता, अपराधियों में हड़कंप।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) जनपद उधमसिंहनगर में अपराध व अवैध असलाहों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने 6/7 नवंबर 2025 की रात एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो युवकों—खुशाल सिंह बिष्ट व आसिफ—को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अदद चाकू रामपुरी बरामद हुए। दोनों के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी अभियान के क्रम में चौकी शक्तिफार्म पुलिस ने वारण्टी अभिजीत को भी गैर-जमानती अधिपत्र के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से असलाह तस्करों, वांछित अपराधियों और वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए अवैध हथियारों की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी का यह अभियान और भी तेज रफ्तार से जारी रहेगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन