-->

search ad

सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धा, सेवा और उत्सव का अद्भुत संगम।

सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन, श्रद्धा, सेवा और उत्सव का अद्भुत संगम।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)सिक्खों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरा शहर आस्था और भक्ति के रंग में रंग गया, जब गुरुद्वारा सिंह सभा से भव्य नगर कीर्तन की शुरुआत हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगत “जो बोले सो निहाल” के जयकारों के साथ शामिल हुए। नगर कीर्तन मुख्य चौक से रवाना होकर तिरंगा चौक, महाराणा प्रताप चौक और खटीमा मुख्य बाजार होते हुए पुनः गुरुद्वारा सिंह सभा पर कीर्तन का समापन होना निर्धारित हुआ। रास्ते भर गुरु महाराज का कीर्तन, झांकी, पंज प्यारों की अगुवाई और बच्चों की संगत ने श्रद्धा का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से चौकन्ना रहा। नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व हर वर्ष सितारगंज में पूरे उत्साह और एकता के साथ मनाया जाता है तथा यह आयोजन सामुदायिक सौहार्द एवं सेवाभाव का संदेश देता है। नगर कीर्तन के मार्ग पर जगह-जगह लंगर और शीतल जल सेवा,लंगर,बूंदी आदि के स्टॉल लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद, फल, शीतल पेय और अन्य सामग्रियां वितरित की गईं। सिख महिला संगत ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई सेवा निभाई, जिससे सेवाभाव और अनुशासन की अनोखी मिसाल देखने को मिली।सिख समुदाय के युवाओं द्वारा परंपरागत युद्ध कला ‘गतका’ का दमदार प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे देखने के लिए स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों की धुन, कीर्तन के स्वरों और फूलों की बरसात के बीच पूरे शहर का माहौल आध्यात्मिक हो उठा। इस शुभ अवसर पर सुखबीर सिंह वेदी, गुरप्रीत सिंह दयोल, सरताज अहमद, हरपाल सिंह, शमशेर सिंह, करण जंग,इकबाल सिंह,सतपाल सिंह, सोप्रीत भाटिया,सर्वजीत सिंह माटा,हरपाल सिंह,नवतेजपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग और भारी संख्या में संगत मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन