उत्तरी सोसायटी में गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह, अध्यक्ष मुन्नी देवी और उपाध्यक्ष मदनलाल ने ली कमान—नए निदेशकों ने किसान हितों के बेहतर भविष्य का दिया संदेश।
01 दिसंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सिडकुल रोड स्थित उत्तरी सोसायटी में सोमवार को भव्यता और अनुशासन के संग एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव राकेश त्यागी ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मुन्नी देवी, उपाध्यक्ष पद पर मदनलाल तथा निदेशक पद पर चुने गए पार्वती देवी, मीनावती, रमेंद्री देवी, मौलेराम, ताहिर हुसैन खान, अर्जुन सिंह, नारायण सिंह, बलवंत सिंह, जिगेंद्र सिंह और ठाकुर वर्मा को विधिवत शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही नए पदाधिकारियों ने समिति को पारदर्शी, सशक्त और किसान हितों के लिए अधिक प्रभावी रूप में आगे ले जाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सूरज नारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय राणा, पूर्व ग्राम प्रधान राम भरोसे राणा, ताहिर खान सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, किसान और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे आयोजन स्थल पर स्वागत संगीत, पुष्प वर्षा और तालियों की गूंज से माहौल रोमांचक बन गया। सचिव राकेश त्यागी ने कहा कि सोसायटी किसानों की रीढ़ है और नया प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा विकासोन्मुख योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेगा।