-->

search ad

भारत दर्शन शैक्षिक यात्रा से लौटीं प्रतिभाशाली छात्राएँ, सितारगंज पीजी कॉलेज में हुआ सम्मानित स्वागत।

भारत दर्शन शैक्षिक यात्रा से लौटीं प्रतिभाशाली छात्राएँ, सितारगंज पीजी कॉलेज में हुआ सम्मानित स्वागत।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना के तहत चयनित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज की मेधावी छात्राएँ ज्योति वर्मा (बीकॉम पंचम सेमेस्टर) एवं साबिया (एमए तृतीय सेमेस्टर) तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण (5 से 7 नवंबर 2025) से लौटने पर शुक्रवार को महाविद्यालय में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच पहुंचीं, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. डॉ. विमला सिंह ने बताया कि दोनों छात्राओं ने उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विश्वनाथ धाम, बनारस शहर एवं आस-पास के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक स्थलों का गहन अध्ययन किया, जिसने उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण को और व्यापक बनाया। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. विमला सिंह, डॉ. राजविंदर कौर, प्रो. जगदीपक जोशी, डॉ. दीक्षा खपा, डॉ. एमसी आर्य एवं डॉ. दुर्गा तिवारी ने छात्राओं का स्वागत कर उनके अनुभव सुने और प्रशस्ति–उपहार भेंट कर सम्मानित किया। प्रचार्या बंसल ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक यात्राएँ विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, दृष्टि और आत्मविश्वास का संचार करती हैं, साथ ही उन्होंने दोनों छात्राओं की उपलब्धि को कॉलेज का गौरव बताते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन