नानकमत्ता पुलिस का सबसे बड़ा वार — एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में कुख्यात ड्रग किंग ‘सुक्खा’ गिरफ्तार, 36 लाख की स्मैक, अवैध तमंचा और नेटवर्क के राज बेनकाब।
29 नवंबर, 2025
Edit
नानकमत्ता/रुद्रपुर: (चरनसिंह सरारी) जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को तब जबरदस्त सफलता मिली जब थाना नानकमत्ता पुलिस ने कई महीनों से फरार और दर्जनों एनडीपीएस मामलों में वांछित कुख्यात नशा तस्कर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, निवासी पचपेड़ा भट्टा, को रुद्रपुर हाईवे पर हरमन सीड्स राइस मिल के पास फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वाहन देखते ही झाड़ियों में कूदकर भागा तस्कर भागते-भागते अवैध तमंचा निकाल चुका था, लेकिन चौकी प्रभारी प्रतापपुर व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 120.10 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 36 लाख रुपये से अधिक है, एक 315 बोर का अवैध तमंचा, नकदी व मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सुक्खा लंबे समय से सक्रिय ड्रग नेटवर्क का बड़ा सप्लायर था और पंजाब में छिपकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था; गिरफ्तारी वाले दिन ही वह चोरी-छुपे घर लौटा था। उसके खिलाफ एफआईआर 160/24, 22/2025 एनडीपीएस, 31/25 एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट, 125/25, 113/25 एनडीपीएस, 209/25 एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने कई तस्करों के नाम उजागर कर पुलिस को एक बड़े ड्रग रैकेट तक पहुंचने का सुराग दिया है, जिस पर विशेष अभियान चलाकर जल्दी ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने इस कार्रवाई को जिले में नशा उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि युवाओं को बर्बाद करने वाले माफियाओं के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान जारी है, नशा तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जनता की हर गोपनीय सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेंगी।