मिट्टी माफियाओं का साम्राज्य बेक़ाबू! कैलाश व खखरा नदी से लाखों की मिट्टी चोरी, प्रशासनिक मिलीभगत से वर्षों से चल रहा अवैध खनन का खेल।
29 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का गठजोड़ इस कदर मजबूत हो चुका है कि गांव रसोईया के पास कैलाश नदी और मटिया–देवकली क्षेत्र की खखरा नदी दिन-रात ट्रैक्टर–ट्रॉलियों की आवाज़ से दहल रही हैं, जहां कुख्यात मिट्टी माफिया खुलेआम प्राकृतिक संसाधनों की लूट में मशगूल हैं। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क वर्षों से कुछ स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों, ईंट भट्टा संचालकों और दबंग माफियाओं की मिलीभगत से संचालित हो रहा है, जो खेतों के नाम पर परमिशन लेकर नदियों और प्रतिबंधित क्षेत्रों से मिट्टी काटकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। भारी मुनाफे वाले इस अवैध कारोबार ने पर्यावरण संतुलन और नदी तंत्र को गम्भीर खतरे में डाल दिया है, जबकि दूसरी ओर राजस्व विभाग को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को सब कुछ मालूम होने के बावजूद न कार्रवाई होती है, न ही रोकथाम के ठोस प्रयास, जिससे प्रशासन की नीयत पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिट्टी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े ओर रात के अधेरे में ट्रैक्टर–ट्रॉलियों के काफिले निकालकर लाखों की मिट्टी बेच रहे हैं और प्रशासन की रहस्यमयी खामोशी पूरे मामले पर संरक्षण का संदेह पैदा करती है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश तेजी से बढ़ रहा है।