-->

search ad

शक्ति फार्म में पारिवारिक विवाद ने ली जान, भाई–भतीजे पर हमले का आरोप; अस्पताल ले जाते ही टूटी सांस, इलाके में मातम।

शक्ति फार्म में पारिवारिक विवाद ने ली जान, भाई–भतीजे पर हमले का आरोप; अस्पताल ले जाते ही टूटी सांस, इलाके में मातम।

सितारगंज:(चरन सिंह सरारी)तहसील क्षेत्र के शक्ति फार्म क्षेत्र में गुरुवार देर शाम उस समय दिल दहल उठा जब 53 वर्षीय सुख रंजन की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, घर में अचानक भड़के पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके दौरान मृतक के साले ने आरोप लगाया कि सुख रंजन के ही भाई निरंजन और भतीजे निर्मल बढ़ई ने गुस्से में आकर उनके सीने पर कई जोरदार घूंसे मारे। गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत सितारगंज के गुरु नानक तेक बहादुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरा परिवार टूट गया है—दो बच्चों, एक बेटे और एक बेटी के मासूम भविष्य पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में चीख-पुकार व मातम का ऐसा आलम है कि पड़ोसियों तक की आंखें नम हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। पुलिस शुरुआती जांच में परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई है, जबकि क्षेत्रवासी भी इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन