ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान में सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 25 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ अभियान और तेज।
22 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) नशा मुक्त देवभूमि बनाने के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में कोतवाली सितारगंज पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक जगत सिंह शाही की टीम ने 21नवंबर 2025 को चौकी सिडकुल क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान मंजीत सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम पूर्वी उकरौली को दबिश देकर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के नीले कट्टे में छिपाकर रखे गए 25 पाउच (कुल 25 लीटर) कच्ची शराब बरामद हुई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 382/2025, धारा 60(1) आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वालों पर अब और अधिक सख्ती बरती जा रही है तथा क्षेत्र में ऐसे तत्वों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम — उ.नि. जगत सिंह शाही, का. कपिल कुमार एवं का. अमित जोशी — की इस सराहनीय कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में हौसला बढ़ा है और पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के कारोबारियों के लिए सितारगंज में कोई जगह नहीं।