सितारगंज सहकारिता में बड़ा धमाका—एक ही दिन में कई समितियों के चुनाव परिणाम घोषित, अध्यक्ष–उपाध्यक्ष से लेकर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि तक चुने गए; मनोज कुमार गन्ना पर्यवेक्षक ने पारदर्शी प्रक्रिया के साथ जारी किए। ऐतिहासिक निर्वाचन पत्र—क्षेत्र की सहकारी संस्थाओं में नई ऊर्जा, नया नेतृत्व और विकास की बड़ी उम्मीदें।
20 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरन सिंह सरारी) सहकारी निवार्चन प्राधिकरण उत्तराखण्ड के नियम संख्या 454(4) के अंतर्गत आज सितारगंज का सहकारिता क्षेत्र उस समय चुनावी सरगर्मी से गूंज उठा, जब निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक ने एक साथ कई सहकारी समितियों के महत्वपूर्ण चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी। दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति लि. सितारगंज समेत विभिन्न समितियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामान्य निकाय सदस्यों और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की सूची जारी होते ही क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। घोषित सदस्यों में श्रीमती राबिया खान, श्रीमती प्रेभवती, रामप्रसाद, निर्मल सिंह, मो. आरिफ, नितिन अरोड़ा, कुलदीप सिंह, मुनी देवी, प्रवेश देवी, मोहम्मद रज़ा, मो. हक और साहब सिंह जैसे कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों और आरक्षण के अनुसार निर्वाचित घोषित किया गया है। तराई विकास संघ हेतु रोहित गर्ग के चयन ने भी सहकारिता नेतृत्व में युवा ऊर्जा का नया संचार किया है। इसी क्रम में दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति की प्रबंध समिति में सौरव अरोड़ा को अध्यक्ष तथा श्रीमती मनीन्दर कौर को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंप दी गई है, जिसके साथ समिति में नए विज़न, पारदर्शिता और सक्रिय कार्यशैली की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सारे चयन उत्तराखण्ड सहकारी समिति नियमावली 2004 के अनुसार पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुए हैं तथा इसकी प्रतिलिपियां संबंधित संस्थाओं, जिला सहायक निबंधक और जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को भेज दी गई हैं। व्यापक चुनावी घोषणा के बाद सहकारिता क्षेत्र में विकास, जवाबदेही और सुशासन का नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।