मंडी समिति में तौल को लेकर हंगामा, वरिष्ठ विपणन अधिकारी पर जानलेवा हमला—हाथ में फ्रैक्चर, नाक-कान से बहा खून; राईस मिल एसोसिएशन सड़कों पर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज।
18 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज : (चरनसिंह सरारी) कृषि उत्पादन मंडी समिति सितारगंज में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सहकारी कांटे पर धान तौल के दौरान दो सगे किसान भाईयों—जसपाल सिंह व अमृतपाल सिंह निवासी ग्राम नकहा—ने तौल प्रक्रिया में बाधा डालते हुए वरिष्ठ विपणन अधिकारी विनय चौधरी पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। सरकारी कांटे पर पोर्टल के बढ़ते दबाव के बीच धान पहले तौलने को लेकर शुरू हुई तीखी बहस क्षण भर में हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें आरोपियों ने एस.एम.ओ. को गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से पीटा, जिससे उनके नाक-कान से खून बहने लगा और बाएं हाथ में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। घायल अधिकारी को तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद मंडी परिसर में आक्रोश फैल गया। राईस मिल एसोसिएशन सितारगंज व नानकमत्ता के अध्यक्षों सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने एसडीएम सितारगंज रविन्द्र जुवाठा व कोतवाल सितारगंज सुंदरम शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और मंडी परिसर में अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि मंडी व्यापारी वर्ग ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर राईस मिल एसोसिएशन सितारगंज के अध्यक्ष सौरभ सिंघल, राईस मिल एसोसिएशन नानकमता के अध्यक्ष संजय गोयल,राजीव अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,अनिल गोयल,यश अग्रवाल,सुमित मित्तल,विनय कंसल,गौतम कंसल,वरुण अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,गोपाल जोशी सहित दर्जनों राईस मिल व्यापारी मौजूद रहे।