-->

search ad

सितारगंज से बड़ी खबर — पहलाद पलसिया में उभर रहा जनविरोध, छठवें दिन भी जारी रहा धरना।

सितारगंज से बड़ी खबर — पहलाद पलसिया में उभर रहा जनविरोध, छठवें दिन भी जारी रहा धरना।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) निर्माणाधीन एक्वा पार्क परियोजना के विरोध में पहलाद पलसिया क्षेत्र में जनआक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि परियोजना के लिए क्षेत्र में बैठे सात परिवारों को सरकार द्वारा बेदखल किया जा रहा है, जिसके विरोध में आज छठवें दिन भी शांतिपूर्ण धरना–प्रदर्शन जारी रहा।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता जुटी रही। ग्रामीणों ने साफ कहा कि बिना समुचित पुनर्वास और समाधान के किसी भी परिवार को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। इसी मुद्दे पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन व्यक्त किया।महत्वपूर्ण बात यह रही कि बार एसोसिएशन सितारगंज के अध्यक्ष अधिवक्ता दयानंद सिंह ने भी धरने पर पहुँचकर प्रभावित परिवारों के पक्ष में मजबूती से आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई में स्थानीय जनता अकेली नहीं है, पूरा वकील समुदाय उनके साथ खड़ा है।धरना स्थल पर लगातार बढ़ती भीड़ यह संकेत दे रही है कि मामला अब केवल कुछ परिवारों का नहीं रहा, बल्कि पूरे क्षेत्र की अस्मिता से जुड़ा हुआ मुद्दा बन चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन