-->

search ad

पुलिस द्वारा चोरी की मो०सा० बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा चोरी की मो०सा० बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बीते बुधवार को वादी बलदेव सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी  ग्राम सिसईखेडा थाना नानकमत्ता  जनपद उधमसिंहनगर की दाखिल तहरीर 2 सितंबर 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा की मोटरसाईकिल प्लेटीना बिना नम्बर चेचिस नं०-MD2A76AXOPPE47957 इंजन नं०- PFXPPE48896 को चोरी कर लेने विषयक के आधार पर  एफआईआर स०-333/2023  धारा-379 भा०द०वि० बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत  किया गया।वर्तमान में  लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में  उक्त अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल प्लेटीना  की तलाश हेतु  टीमें गठित की गयी थी गठित टीमों द्वारा  घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर माल मुल्जिमान की तलाश की  गयी,दौराने तलाश आज बिज्टी- सितारगंज  सकड मार्ग पर बघोरी को जाने वाले तिराहे के पास से आरोपी 29 वर्षीय कृपाल सिंह उर्फ  गोची पुत्र बलवन्त सिंह निवासी विडौरी थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंहनगर  को मय चोरी के मोटरसाइकिल  प्लेटीना बिना नंबर के गिरफ्तार किया गया । साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० महेश चन्द्र, उ०नि० इन्दर सिंह ढैला, हे० का० प्रवेश गुप्ता आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन