-->

search ad

गोशन स्कूल को यूकॉस्ट देहरादून से मिला अनुदान।

गोशन स्कूल को यूकॉस्ट देहरादून से मिला अनुदान।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान गोशन स्कूल को उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, देहरादून से तराई के स्कूली बच्चों का बड़े पैमाने पर विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवास होने की वजह से उनके परिवार की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के प्रभाव का आकलन संबंधित शोध के लिए पाँच लाख का अनुदान मिला। प्रोजेक्ट हेड नीरज जोशी ने बताया कि यह अनुदान ऊधम सिंह नगर, चम्पावत एवं नेपाल के स्कूली विद्यार्थियों व उनके अभिवावकों को विदेशी-शिक्षा एवं उनसे संबंधित छात्रवृत्तियों, विदेश जाने के उचित माध्यमों से अवगत कराना तथा जागरूक करवाना है। विद्यालय प्रबंधक डॉ० सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि यूकॉस्ट के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने आज विद्यालय भ्रमण किया एवं कक्षा- 12 वीं के छात्र-छात्राओं से कैरियर प्लानिंग विषय में चर्चा की। 
प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि यह शोध तराई के उन काश्तकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो अपने जीवन-भर की कमाई को अपने बच्चों को विदेश भेजने में लगा देते हैं। इस दौरान शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद् डॉ० नीमा पंत, विद्यालय अध्यक्षा सरोज जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल, उप-प्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर, नीरज जोशी, नवनीत कुमार, नीरज चंद्र, शिवदत्त जोशी, हरजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन