-->

search ad

आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में नशे, अवैश शस्त्र बरामदगी, चोरी की बढती  घटनाओं के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं के अनावरण आदि के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में  बीते शनिवार की रात्रि में उ०नि० जनार्दन भट्ट मय पुलिस बल के चौकी सरकडा क्षेत्र से चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों में 31 वर्षीय विनोद प्रभाकर पुत्र भिखारी लाल निवासी धोरेरा थाना नवाबगंज जिला बरेली ,  27 वर्षीय ललित कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी बिजामऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली , 20 वर्षीय दिपान्शु पुत्र गोपाल सिंह निवासी बिजामऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली तथा 19 वर्षीय अमन पुत्र इलयास निवासी बिजामऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली को गिरफ्तार लिया। चारो आरोपियों के कब्जे से  एक अवैध 315 बोर तमंचा मय जिन्दा कारतूस , आलानकल, चाबी के गुच्छे आदि चोरी करने में प्रयुक्त सामाग्री भी बरामद कर ली।पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा सितारगंज व आस पास के क्षेत्रों की दुकानों से टायर , बैटरी चोरी करना तथा हाइवे  किनारे खडे ट्रकों  में से डीजल चोरी करने के बारे में बताते हुए आज भी सितारगंज क्षेत्र से दुकानों में चोरी करने की योजना बनाने के बारे में बताया।गिरफ्तार चारो आरोपियों के विरूद्ध  कोतवाली सितारगंज में  एफआईआर स०- 338/2023 धारा-401 भा०द०वि० व  धारा-25(1ख)क आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।पुलिस द्वारा चारो आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० जनार्दन भट्ट,का० बलवन्त सिंह,का० मनोज कुमार,का० विनीत कुमार,का० मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन