-->

search ad

बिंदूखेड़ा में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,दो तस्कर गिरफ्तार

बिंदूखेड़ा में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,दो तस्कर गिरफ्तार


 रूद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिंदूखेड़ा में औचक दबिश देकर भट्टी में अवैध शराब बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके पर शराब भट्टी तथा हजारों लीटर लाहन नष्ट कर भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण कब्जे में ले लिए। पकड़े गये दोनों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार उ.नि. मुकेश मिश्रा, कानि. रघुनाथ, जागन सिह व दिनेश के साथ गश्त करते एमिनीटी पब्लिक स्कूल के पास मोड पर पहुचे तो मुखबिर की सूचना पर ग्राम रायपुर मे डिमरी नदी किनारे गये। जहां शराब की भट्टðी चल रही थी। एक व्यक्ति शराब बनाता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता हरजिन्द्र पुत्र विकास प्रसाद निवासी ग्राम रायपुर बताया। पुलिस ने मौके से रबड टयूब मे भरी लगभग 70 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर शराब भट्टी तथा लाहन को नष्ट कर दिया। हरजिन्दर ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुरेन्द्र भी शराब की भट्टðी लगाकर शराब निकाल रहाँ है । जिस पर पुलिस टीम ने आगे जाकर भट्टी पर अवैध शराब बना रहे सुरेन्द्र प्रसाद पुत्र विकास प्रसाद निवासी ग्राम रायपुर को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मौके से रबड टयूब मे भरी लगभग 70 लीटर कच्ची शराब, व शराब बनाने के उपकरणों को अपने कब्जे में लेकर शराब भट्टी तथा हजारों लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन