
प्लाट बेचने के नाम पर पांच लाख हड़पे
09 दिसंबर, 2023
Edit
काशीपुर(संवाददाता)। फर्जी दस्तावेजों के सहारे गैर के प्लाट को अपना बताकर सौदा करते हुए पांच लाख रुपए हड़प किए जाने का एक हैरत अंग्रेज मामला प्रकाश में है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी हितेश कुमार पुत्र मलखान सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 की 12 सितंबर को मालवा फॉर्म काशीपुर निवासी परमजीत सिंह उर्फ परमप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह से मां यशोदा देवी के नाम पांच लाख में एक प्लॉट का सौदा किया। इसी वर्ष 12 अक्टूबर को खरीदे गए प्लाट की बाउंड्री के लिए जब वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि उक्त प्लाट का बैनामा रायबल्लभ मिश्रा के नाम पर किया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बारे में जब उसने परमजीत से बातचीत करने का प्रयास किया तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में पुलिस नहीं आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।