-->

search ad

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1  ओलंपियाड का रिजल्ट घोषित।

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 ओलंपियाड का रिजल्ट घोषित।

सितारगंज:(श्रीमती निर्मल कौर)श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज- 1 में Intso Olympiad (इंटसो ओलंपियाड) के परिणाम घोषित किए गए जिसमें MTSO  ग्रुप में 28 छात्रों ने , STSO ग्रुप में 23 छात्रों ने ,व  ETSO  ग्रुप में 47 छात्रों ने उत्तीर्ण किया इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने सभी छात्रों को बधाई देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 98 छात्रों के उत्तीर्ण होने पर सभी अभिभावको ने प्रधानाचार्या द्वारा कराई गई इस ओलंपियाड परीक्षा कराने की सराहना की। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में प्रथम बार ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया, इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों की क्षमताओं को बढ़ाने और भविष्य की प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान हासिल करने के लिए इस प्रकार की परीक्षा के द्वारा शुरुआत की जाती है। यह ओलंपियाड परीक्षा राष्ट्रीय स्तर लेवल 2 के रूप में अगली परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें सभी अध्यापिकाओं के सहयोग द्वारा लेवल 2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा करने में सहायता की जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन