श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज में मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस।
28 जनवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज-1 में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा ए०ओ० पुष्कर सिंह ,स्कूल इंचार्ज श्रीमती कुलदीप कौर, पूरन चंद्र बहुगुणा व वेंकट गोपी के साथ मिलकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया व इसके पश्चात सरस्वती वंदना , स्वागत गीत व देशभक्ति गीत भी गाए गए। साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, इसी क्रम में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने आशीर्वाद स्वरुप सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र मे कामयाब होकर अपने देश की तरक्की में योगदान करने की प्रेरणा दी।ओर साथ ही उन वीर शहीदों को याद कर नमन किया, जिन्होंने अपने बलिदान देकर भारत को स्वतंत्र कराया । इसी क्रम में प्रधानाचार्या ने Intso Olympiad 2nd level exam मैं सभी छात्र-छात्राओं को उत्साह पूर्वक शामिल होने का आग्रह किया जो कि दिनांक 28/01/24 दिन रविवार को होना है Intso ओलंपियाड प्रथम लेवल में 98 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।इस म9के पर प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने उन सभी अभिभावकों व छात्रों की सराहना कर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती पायल, श्रीमती प्रभा, श्रीमती मुनव्वर, श्रीमती पारुल, घनश्याम सर ,श्रीमती विनती, श्रीमती सरिता,श्रीमती प्रियंका, श्रीमती अमृता,रूपप्रीत, किरनप्रीत, श्रीमती लवली, श्रीमती निर्मल कौर व अन्य सभी अध्यापिकाएं मौजूद रही।