राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।
25 जनवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा सितारगंज विधानसभा में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी, और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का अवसर है। पीएम ने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत ही ज्यादा महत्व है। मदतान लोकतंत्र की ताकत है, सितारगंज के अग्रसेन ट्रस्ट के सभागार में नए मतदाता एकत्रित हुए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने .वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा मतदाताओं से संवाद किया,प्रधानमंत्री ने आज 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित 'नव मतदाता सम्मेलन' को संबोधित किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रोहित ओझा ने कहा किभारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इसके पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत के पहले चुनाव (1952) की कहानी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि आजाद हुए इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में सफलतापूर्वक चुनाव का संपादन कैसे होगा इस पर सभी को आशंका थी। परंतु सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए भारत ने ना केवल सफल चुनाव का आयोजन किया बल्कि कई ऐतिहासिक कदम भी उठाए। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 1950 में सुकुमार सेन को देश का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया । 02 साल बाद 1952 में एक साथ राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव करवाये गए। भारत में यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइजी यानी वयस्क मताधिकार के आधार पर आम चुनाव कराने का फैसला लिया गया और महिलाओं को भी मताधिकार में शामिल किया गया जो कि अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम था। अपने वक्तव्य में उन्होंने आगे प्रत्येक मत का महत्व बताते हुए शीघ्र 18 वर्ष पूर्ण करने वाले और पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की अपील की गयी। इसके साथ ही उन्होंने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए उपस्थित जनों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुलदीप गंगवार, वरिष्ठ समाज सेवी शिक्षाविद , भाजपा नेता गोपाल सिंह बिष्ट, भाजपा के जिला महामंत्री मयंक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, सुरेश जोशी, जीएस बेदी , दयानंद तिवारी, अजय कठायत, ललित सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवीन भट्ट निराला, आनंद वल्लभ भट्ट, ,सोनू शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, कशिश अरोड़ा, शिवम रस्तोगी, .तुषार शर्मा, अंकित रस्तोगी, योगिता छेत्री, रेशमा बडाल, आकाश मेहता, प्रिन्स रस्तोगी, अरविंद चौरसिया, अमजद अली, .मीना अरोड़ा, रेखा ठाकुर, दीपा सकलानी आदि मौजूद रहे।