श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में छात्र-छात्रओं का I-Quest test प्रतियोगिता का आयोजन।
20 जनवरी, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज 1 में I-Quest test कराए जा रहे हैं जिसमें सबसे पहले विद्यालय स्तर पर उसके पश्चात जोनल स्तर पर भी कराए जाएंगे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में I-QUEST test दिनांक 24/01/2024 व 25/01/2024 को कराए जाएंगे इस टेस्ट में प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के सभी छात्र प्रतिभा कर सकते हैं प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी ने सभी अभिभावकों को व छात्रों को इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभा करने के लिए आग्रह किया गया है । इसमें कला प्रतियोगिता, संगीत, खेल, सांस्कृतिक व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी सम्मिलित है इन प्रतियोगिताओं को करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उनकी छिपी हुई शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक कला प्रतिभा को निखार कर प्रस्तुत करना है प्रत्येक छात्र के कक्षा ग्रुप में सूची भेज दी गई है और भेजी गई सूची में ⭐Expository Speaking ⭐ Pantomime ⭐ Incredible Artist ⭐ General Awareness ⭐Abacus-the heart of Mathematics व अन्य प्रतियोगिताओं में से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी दो प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर सकता है खेल में रिले रेस ,नृत्य कला प्रतियोगिता में दिए गए समय अनुसार विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या द्वारा पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सितारगंज -1 में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष नेगी द्वारा I-Quest test का आयोजन किया जा रहा है।