-->

search ad

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय की छात्रा महिमा कन्नौजिया को मिला गोल्ड मेडल।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय की छात्रा महिमा कन्नौजिया को मिला गोल्ड मेडल।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) विगत दिवस में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 एवं 2023 के स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तीर्ण सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पदक वितरण किये गए। जिसमें श्री गुरूनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब की शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में बीए षष्ठम सेमेस्टर उत्तीर्ण छात्रा महिमा कनौजिया को गौरा देवी गोल्ड मेडल व कुलपति गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इधर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, बीएड विभाग गोपाल सिंह को विद्यावाचस्पति की उपाधि के साथ-साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने तथा सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग सुश्री किरन को विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, प्राचार्य डॉ० सीता मेहता, प्रबंधक डॉ० मनिंदर सिंह गुलाटी, बीएड विभागाध्यक्षा डॉ० इंदु बाला, सुश्री अमृतपाल कौर समेत महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी तथा सभी ने गोल्ड मेडल विजेता छात्रा महिमा कनौजिया उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य महोदया डॉ० सीता मेहता ने बताया कि आज तक महाविद्यालय के 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त हो चुके हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन