-->

search ad

नगर में धूमधाम के साथ  निकाला गया महान नगरकीर्तन।

नगर में धूमधाम के साथ निकाला गया महान नगरकीर्तन।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नगर में सिखों के दसवे गुरु गुरुगोविंद सिह जी महाराज का प्रकाशोत्सव  बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।नगर में महान नगरकीर्तन निकाला गया। महान नगरकीर्तन में श्री गुरुग्रँथ साहिब की रहनुमाई व पंच प्यारो की अगुवाई में सैकड़ों संगतों ने महान नगर कीर्तन निकाला।महान नगरकीर्तन गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा सितारगंज से अरदास के साथ शुरू होकर मार्केट किच्छा रोड होते हुए अमरिया चौराहे से बिजटी बाईपास चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप चौक से होकर मुख्य बाजार होते हुए आखरी अरदास के साथ गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिह सभा मे समाप्त हो गया। नगरवासियो द्वारा नागरकीर्तन का जगह-2 जोरदार स्वागत किया गया।और नगरवासियों ने जगह-2 स्टाल लगाकर चाय, बूदी,जर्दा,जलेबी,मीठे चावल,छोले व फलो आदि के  प्रसाद का वितरण किया। महान नगरकीर्तन में सबसे पहले सड़क पर पानी डाला जा रहा था तथा बीबियों व भाईयो का जत्था सड़क की सफाई करता हुआ चल रहा था। उसके बाद फूलो की वर्षा की जा रही थी उसके बाद पंच प्यारे चल रहे थे और उसके बाद श्री गुरुग्रन्थ साहिब की सवारी चल रही थी उसके बाद सैकड़ो संगत पैदल व अपने-2 वाहनों से चल रही थी।वही रागी,ढाढ़ी कविसरी जत्थों द्वारा  गुरु की महिमा का वख्यान किया जा रहा था।वही विभिन्न कालेजो,स्कूलो के छात्र-छात्राऐ कतारबंध होकर महान नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे।वही रंजीत अखाड़ा अपने हेरत अगेज कारनामे दिखा कर संगतों का मन मोह रहा था।वही आतिशबाजी भी की जा रही थी।नगर कीर्तन में हजारो संगतों ने भाग लिया है।नगर कीर्तन के बाद गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिह सभा में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।सुरक्षा के मध्य नगर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सितारगंज कोतवाली उप निरीक्षक हरविंदर सिंह ने भारी वाहनों को शहर के बाहर रूट डायवर्ट कर निकाल। जिससे कि नगर कीर्तन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो यातायात व्यवस्था सुचारू चलती रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन